कालसर्प दोष अनुष्ठान, कुण्डली विश्लेषण एवं ज्योतिषीय समाधान

कालसर्प दोष अनुष्ठान एवं अन्य किसी भी प्रकार की ज्योतिषीय सलाह के लिए आप निम्न संपर्क सूत्रों के द्वारा संपर्क कर सकते हैं-
+91 8077860654
Email - aacharyavyomkrishna@gmail.com

Friday, April 30, 2010

रे मन अब गरुड़ गोविन्द गुण गा ले I

भोग लिय भौतिक सुख जग के, सब अरमान निकाले I
अभी समय है मूरख वन्दे, जी भरकर पछता ले I
भौतिक जगत जीव हैं नश्वर, सब हैं देखे भाले I
भटका रहा तू इनमें अब तक, पेरो में पड़ गए छाले I
अगणित पाप कर्मो से तुने, घट के घट भर डाले I
'व्योम्कृष्ण' कहे तोड़ घटो को, पड़ न जाये कही लाले I
रे मन अब गरुड़ गोविन्द गुण गा ले I

No comments: