कालसर्प दोष अनुष्ठान, कुण्डली विश्लेषण एवं ज्योतिषीय समाधान

कालसर्प दोष अनुष्ठान एवं अन्य किसी भी प्रकार की ज्योतिषीय सलाह के लिए आप निम्न संपर्क सूत्रों के द्वारा संपर्क कर सकते हैं-
+91 8077860654
Email - aacharyavyomkrishna@gmail.com

Tuesday, May 25, 2010

                                झूठा है यह जगत निगोड़ा |
रिश्ते नातों की गाडी को, चला रहा माया का घोडा ||
बैठा है तू इस गाडी में, क्यों नहीं इसको छोड़ा |
क्या छोड़ेगा इसको तू जब,बन जाएगा फोड़ा ||
कृष्ण नाम का आश्रय ले ले, अधिक  नहीं तो थोडा |
'व्योम्कृष्ण' जग से रिश्ता अब,हमने ही खुद छोड़ा ||
-----------------------------------------------------------------
 
                             नाथ तुम मेरी और निहारो |
दीन दयाल  प्रभु तुम हो,मम दीन दशा निस्तारो  ||
तुम ही अंतिम सत्य हो जग के,मायामय जग सारो |
कृपा द्रष्टि  टुक हेरो मो पर,मेरो अंतर्मन कारो ||
एक ही आसरो है या जग में,श्याम मुरलिया वारो  |
'व्योम' कृष्ण या भव सागर ते,हमको पार उतारो ||
---------------------------------------------------------

No comments: